Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: बिहार की रैली में बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री बतायें, कितने लोगों को रोजगार दिया

1 min read
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नवादा/भागलपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैली की शुरूआत की. राहुल गांधी ने नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांंव में रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी को रोजगार सहिंत कई मुद्दों पर घेरा. हिसुआ की रैली में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी (Tejashwi yadav) यादव भी मौजूद थे.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नवादा के हिसुआ में रैली की शुरूआत करते हुए कहा कि पीएम मोदी गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को नमन कर रहे हैं, पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है, मगर पीएम को यह जवाब देना चाहिये चीन ने जब हमारी जमीन में घुसकर कब्जा किया तो पीएम ने वीर जवानों का अपमान करते हुए यह क्यों कहा कि हिंदुस्तान की सीमा में चीन को कोई सैनिक नहीं आया. उन्होंने कहा कि पीएम से पूछता हूं कि चीन के जो सैनिक सीमा में घुसकर बैठे हैं, उन्हें आप कब बाहर निकालोगे.

पीएम बतायें, कितने लोगों को रोजगार दिया: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों को यह बतायें कि उन्होंने कितने बिहारियों को रोजगार दिया. पिछले चुनाव में पीएम ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, उसे वादे का क्या हुआ. राहुल ने कहा कि पीएम बिहार आते हैं किसानों, व्यापारियों और मजदूरों के आगे सिर झुकाते हैं और यहां से जाकर अडानी- अंबानी का काम करते हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों के धूप में खड़ा किया, जीएसटी से छोटे व्यापारियों को तबाह किया. लोगों का पैसा हिंदुस्तानी के अमीर लोगों के पास गया. आज अंबानी और अडानी के लिये नरेंद्र मोदी ने रास्ता का साफ किया. आने वाले समय में आपका पूरा पैसा दो तीन पूंजीपतियों के हाथ में चला जायेगा. मौजूदा कृषि बिल से आपका खेत आपसे छिन लिया जायेगा.

Bihar Election: बिहार की चुनावी रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- देशहित के फैसले में रोड़ा अटका रहे कुछ लोग

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे लाइन, आपके खेत सभी नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोग हजारों किलोमीटर पैदल आ रहे थे, मगर इस सरकार ने कोई मदद नहीं की. भूखे प्यासे लोगों की इस सरकार ने सुध नहीं ली. बिहार के लोगों को मरने के लिये छोड़ दिया गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अब आपके हाथ में चाभी है. अब इनको हराना है. बिहार में अब किसानों और मजदूरों की सरकार लानी है. आपको सच्चाई पहचानने की जरूरत है, इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है.

भागलपुर के कहलगांव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आक्रामक नजर आये. उन्होंने कहा कि कोरोना के मुद्दे पर पीएम मोदी पूरी तरह फेल साबित हुए. आज बिहार के लोगों के पास रोजगार नहीं है, आज बिहार का मजदूर भूखा मर रहा है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने युवाओं की रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया है, अब यह देश रोजगार नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शहरों और गांवों सभी का विकास किया. इस सरकार ने गांवों और शहरों सबको खत्म कर दिया है. वह कुछ लोगों के लिये सरकार चलाते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि टीवी पर आपको ना कभी राहुल गांधी दिखेंगे और ना ही तेजस्वी यादव दिखेंगे. सिर्फ नरेंद्र टीवी दिखेगा. नरेंद्र मोदी को 24 घंटे पर टीवी पर डालता कौन है. जरूरी मुद्दे टीवी से गायब हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है और आपको महागठबंधन की सरकार को जिताना है.

बिहारियों से होशियार कोई नहीं:

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता का कोई जेब काटता है तो बिहार की जनता कभी नहीं भूलती, आपसे होशियार कोई नहीं है, यह पूरा देश जानता है. आप ईमानदार लोग हैं, पीएम की बात मानकर आप लाइन में लगे, मगर आपका पैसा नरेंद्र मोदी ने पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *