Chitranjan Gagan

आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा, देवेंद्र फडणवीस बिहार के बेरोजगारों का उड़ा रहे मजाक

पटना. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने बिहार में आरजेडी सरकार आने के बाद राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी. आरजेडी नेता के इस बयान के बाद भाजपा और जेडीयू नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देंवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanwis) ने तंज कसते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार आई तो वह 10 लाख तमंचे खरीदेंगे और बिहार में फिर अपराधियों का बोलबाला होगा. देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर आरजेडी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन (Chitranjan Gagan) ने कहा कि ऐसे बयान देकर देवेंद्र फडणवीस बिहार के बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं का जैसा संस्कार है, वैसा उनका बयान है. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों की नौकरी जा रही है. बेरोजगार रोजगार के लिये भटक रहे हैं. बिहार में लाखों पद रिक्त हैं, सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है और जब तेजस्वी यादव आंकड़ों के साथ घोषणा की जब हमारी सरकार बनेगी तो रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. तो बीजेपी के नेता उसका मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता तेजस्वी यादव का नहीं, बिहार के बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे हैं.

Bihar Election: महागठबंधन से अलग हुई रालोसपा, बसपा के साथ मिलकर बनाया नया गठबंधन 

चितरंजन गगन (Chitranjan Gagan)  ने कहा ने यह सरकार आंकड़ों पर क्यों बहस नहीं करती है, पिछले 15 सालों के आकड़ें और आरजेडी शासनकाल के आंकड़ों को देखें तो पता चल जायेगा कि किसके शासनकाल में अपराध ज्यादा था.

सीटों को लेकर जल्द बनेगी सहमति:

चितरंजन गगन ने कहा ने सीटों को लेकर सकारात्मक दिशा में बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई विरोधाभास नहीं है, एक तारीख से पहले इसकी घोषणा कर दी जायेगी. रालोसपा के गठबंधन के अलग होने के सवाल होने पर उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता के लिये और कुर्सी के लिये इधर उधर की बात करते हैं, उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना होगा.