Bihar Election: आरजेडी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिये किसे कहां से मिला टिकट
1 min read
Rjd (Photo-twitter)
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर आरजेडी ने प्रत्याशियों की पहली सूची (Rjd Candidate List) जारी कर दी है. पहली सूची में आरजेडी ने 15 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. भोजपुर के शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को भी टिकट दिया गया है.
आरजेडी प्रत्याशियों की सूची:
बोधगया से सर्वजीत कुमार,
भोजपुर के जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया,
नोखा से अनीता देवी,
जमुई सीट से विजय प्रकाश,
रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह,
बेलहर से रामदेव यादव,
झाझा से राजेंद्र यादव,
मखदुमपुर से सूबेदार दास,
चकाई से सावित्री देवी,
भोजपुर शाहपुर से शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी
जहानाबाद सीट से सुदय यादव,
नवीनगर से डब्लू सिंह,
बेला से सुरेंद्र यादव,
नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी
संदेश से अरुण यादव की पत्नी किरण यादव
इनपुट- रवि आनंद
4 thoughts on “Bihar Election: आरजेडी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिये किसे कहां से मिला टिकट”