Bihar assembly election 2020

Bihar Election: दूसरे चरण की 94 सीटों पर नामांकन शुरू, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चुनाव के लिय़े नौ अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है. तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव में एनडीए के तीन मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है.

इन जिलों में दूसरे चरण में मतदान:

पटना, नालंदा, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण

Bihar Election: रामा सिंह की पत्नी RJD से उम्मीदवार, दूसरे चरण के लिये इन प्रत्याशियों को मिला सिंबल 

इन 94 सीटों पर होगी वोटिंग:

बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, उजियारपुर, मोहउद्दीनगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकड़, राघोपुर, महनार, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैयां, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरिया कोठी, महाराजगंज, नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नी सैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर स्थान, गौड़ा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज

Bihar Election: रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश JDU में शामिल, कहा-पिता के अधूरे सपने पूरा करूंगा

इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर:

पटना साहिब- नंद किशोर यादव

नालंदा- श्रवण कुमार

मधुबन- राणा रणधीर