Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: हसनपुर में बोले तेजस्वी यादव, महंगाई चरम पर, ब्लॉक में बिना चढ़ावा के नहीं होता काम

1 min read
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

हसनपुर. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को एक बार फिर समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र (Hasanpur Assembly Seat) में भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के लिये जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है, मगर केंद्र सरकार इसे रोकने में नाकाम है. वहीं नीतीश सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि महंगाई से लोग त्रस्त हैं, आज प्याज शतक मार चुका है और आलू का दाम अर्धशतक की तरफ है. भाजपा के लिये पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई हो गई. केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुई. नीतीश सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन में बिहार के मजदूरों ने सबसे ज्यादा दर्द झेला, 2000 किलोमीटर पैदल चले, मगर बिहार की नीतीश कुमार ने मुंह फेर लिया और उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

Bihar Election: नीतीश कुमार का नया दांव, कहा, आबादी के हिसाब से मिले आरक्षण का लाभ

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि हम सभी का साथ लेकर चलेंगे, चाहे वह सवर्ण समाज हो, दलित हो या अल्पसंख्यक समुदाय का हो. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या है, मगर मोदी और नीतीश सरकार को यह दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. मानदेय को बढ़ाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि नीतीश जी हमारे परिवार को लेकर गाली दे रहे हैं, मगर उनका गाली हमारे लिये आशीर्वाद है. हमारे माता- पिता ने संंस्कार दिया है, हम ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते. उन्होेंने कहा कि इस बार एकजुट होकर वोट करें और महागठबंधन के प्रत्याशी को जितायें और एनडीए की विदाई करें.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अलावा कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने भी सभा को संबोधित किया. शायरना अंदाज में इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी और नीतीश सरकार को जमकर घेरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *