Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: महागठबंधन से अलग हुई रालोसपा, बसपा के साथ मिलकर बनाया नया गठबंधन

1 min read
Upendra Kushwaha

Upendra Kushwaha

पटना. बिहार चुनाव (Bihar Election) से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन से नाता तोड़ दिया है. रालोसपा ने बसपा और अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है.

मंगलवार को पटना में प्रेस वार्ता कर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमने बहुजन समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि उनका यह गठबंधन राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारा जो गठबंधन बना है, इसकी सरकार बिहार में बनायेंगे.  उन्होंने अबकी बार शिक्षा वाली सरकार का नारा भी दिया.

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आरजेडी में शामिल, भूदेव चौधरी ने भी ली पार्टी की सदस्यता

लालू और नीतीश पर जमकर हमला बोला

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)  ने नीतीश सरकार और लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार आज अपनी उपलब्धि की चर्चा करने जनता के बीच नहीं जा रहे हैं. वह लालू राज के 15 साल को सामने लाकर गद्दी पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार फेल विद्यार्थी से कंपीटिशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और शिक्षा की हालात खराब है. आरजेडी शासन के 15 साल और नीतीश कुमार के 15 साल दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू बनकर रह गये हैं.

महागठबंधन से की थी नेतृत्व बदलने की मांग: उपेंद्र कुशवाहा

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता परेशान है. इसलिये हमने महागठबंधन से नेतृत्व बदलने की मांग की थी, लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया.

भाजपा प्रभावित कर रही महागठबंधन की राजनीति: कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महागठबंधन की राजनीति प्रभावित कर रही है. भाजपा और आरजेडी के बीच कुछ ना कुछ मामला है, जिसके चलते आरजेडी आज अपने तमाम सहयोगियों की उपेक्षा कर रहा है. आज की तारीख में इस बात की जरूरत है कि दोनों विकल्प से अलग एक नया विकल्प बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *