bihar mlc election

बिहार विधानपरिषद चुनाव: जेडीयू, भाजपा, आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये

पटना. बिहार विधानपरिषद के चुनाव में जेडीयू के तीन, आरजेडी के तीन, भाजपा के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । सोमवार को नामाकंन वापसी की तारीख खत्म होते ही सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई और सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया । बिहार विधानपरिषद चुनाव की नौ सीटों के लिये छह जुलाई को चुनाव होना निर्धारित हुआ था, मगर नौ सीटों के लिये नौ उम्मीदवार ही मैदान में उतरे, जिससे चुनाव नहीं कराना पड़ा और सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की ।

इन उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन:
जेडीयू
गुलाम गौस, भीष्म सहनी, कुमुद वर्मा
आरजेडी
सुनील सिंह, फारुख शेख, रामबली सिंह
भाजपा
संजय मयूख और सम्राट चौधरी
कांग्रेस
समीर कुमार सिंह

विधानपरिषद की मौजूदा स्थिति
जेडीयू- 23
भाजपा- 18
आरजेडी- 6
कांग्रेस- 3
लोजपा- 1
हम- 1
निर्दलीय- दो
राज्यपाल कोटे की 12 सीटों के अलावा स्नातक और शिक्षक कोटे की 4- 4 सीटें अभी खाली है ।

कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर फंसा था पेेंच:

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बाद उनके डॉक्यू्मेंट को लेकर मामला फंसा था, मगर नामांकन पत्रों की जांच के बाद उसे सही पाया गया । बता दें कि कांग्रेस ने पहले तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया था, मगर आखिरी समय में उम्मीदवार को बदला और समीर कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया ।

मौजूदा विधानसभा में राजद के 80, जदयू के 70, भाजपा का 54 और कांग्रेस 26 विधायक हैं। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 25 वोट की आवश्यकता थी। संख्या बल के हिसाब से सभी उम्मीदवारों के पास पर्याप्त बहुमत था ।