Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पटना में दुकान खोलने का दिन तय, जानें दो जून से किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी ?

1 min read
Bihar Lockdown 4.0

Bihar Lockdown 4.0 (Photo-twitter)

पटना. बिहार सरकार ने कोरोना केस कम होने के बाद थोड़ी राहत से साथ लॉकडाउन (Bihar Lockdown 4.0) जारी करने का फैसला लिया है. सरकार ने दो जून से अल्टरनेट डे पर सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का निर्देश (Bihar Lockdown 4.0) दिया है. अल्टरनेेट डे तय करने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया है.पटना जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने का समय तय कर दिया है.

बिहार में थोड़ी छूट के साथ जारी रहेगा लॉकडाउन, जानिये क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा ?

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार खुलेगी यह दुकानें:

इलेक्ट्रिकल सामान, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बैटरी, सैलून एवं पार्लर, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप – गैरेज सर्विसिंग सेंटर, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान – टायर एवं ट्यूब की दुकान मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान, साइकिल की दुकान, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र, फर्नीचर की दुकान स्टेशनरी, सौंदर्य प्रसाधन.

मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलने वाली दुकानें:

कपड़ा, बर्तन, सोना-चांदी की दुकान, खेलकूद सामग्री, ड्राई क्लीनर्स, जूता चप्पल,  निर्माण सामग्री भंडारण एवं बिक्री से संबंधित दुकान – सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सेनेटरी फिटिंग, लोहा, पेंट्स, शर्टिंग सामग्री. इसके अलावा अन्य सभी प्रकार की दुकानें जो सूची में नहीं हैं, इन 3 दिनों में खोली जा सकती है.

यूपी के छह और जिले हुए अनलॉक, अब 61 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, 14 जिलों में जारी रहेगी पाबंदियां

प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें:

किराना दुकान, डेयरी मिल्क बूथ, फल-सब्जी मंडी, मीट एवं मछली की दुकानें, अनाज मंडी, जन वितरण प्रणाली की दुकान, उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान या दुकान. पशु चारा की दुकान, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं आवश्यक सेवाएं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

1 thought on “पटना में दुकान खोलने का दिन तय, जानें दो जून से किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *