बिहार सरकार का फैसला, राज्य में नहीं बढ़ाया जायेगा लॉकडाउन, मगर जारी रहेगी यह पाबंदी !
1 min read
फोटो ट्विटर
पटना. बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। 17 अगस्त से राज्य में अनलॉक- 3 का पालन होगा। हालांकि सरकार ने इस दौरान कई तरह की पाबंदियां जारी रखी है। दुकानों को खोलने की समय सीमा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन विधायकों को पार्टी से निकाला
कोरोना वायरस को देखते हुए पहले राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन (Lockdown) था। लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा रविवार यानि आज खत्म हो रही है। अब सरकार ने लॉकडाउन को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अब राज्य में अनलॉक- 3 का पालन होगा।
बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक जेडीयू से निकाले गये, आरजेडी में शामिल होना लगभग तय
क्या है दिशानिर्देश:
शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं, सिर्फ पैकिंग की सुविधा।
बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगा।
सिनेमा हॉल, थियेटर और धार्मिक स्थल अभी बंद ही रहेंगे।
नाईट कर्फ्यू जारी, जरूरी काम को छोड़कर रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं।
जहां कोरोना के संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, वहां जिला प्रशासन सख्ती कर सकते हैं।