Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

MLC Election: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने किया नामांकन, मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार का आया बयान

1 min read
Bihar Mlc Byelection

Bihar Mlc Byelection

पटना. बिहार एमएलसी उपचुनाव (Bihar Mlc Byelection) को लेकर सोमवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और वीआईपी नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे. इस मौके पर नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया.

शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के एमएलसी उपचुनाव (Bihar Mlc Byelection) के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संवाददाताओं से कहा, एनडीए के चारों घटक दल मिलकर सरकार में काम कर रहे हैं और सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सरकार गठन के बाद पहली बार नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान दिया है.

बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया के घर से 100 मीटर के अंदर नहीं बनेगा बूथ

बता दें कि रविवार को देर शाम उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री से भेंट की थी, जिसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गयी थी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच सहमति बन गयी है. कहा यह भी जा रहा था कि भाजपा ने अपने संभावित मंत्रियों की सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *