bihar Election

Bihar MLC Election: 13 सीट पर एनडीए और छह पर आरजेडी की जीत, जानिये कहां से कौन जीता ?

पटना. बिहार एमएलसी चुनाव की 24 सीटों पर नतीजे (Bihar MLC Election results) घोषित किये जा चुके हैं. 24 सीटों में से 13 सीट पर एनडीए को जीत मिली है, जबकि छह सीट आरजेडी (Bihar MLC Election results) ने जीते हैं. चार सीट निर्दलीय के खाते में गए हैं, वहीं एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर रालोजपा ने कब्जा किया है.

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. चार अप्रैल को इन सीटों पर वोट डाले गये थे.

कहां से कौन जीता ? 

1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)

2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)

3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू)

4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)

5-वैशाली- भूषण कुमार (रालोजपा)

6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)

7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)

8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी)

9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)

10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)

11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)

12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय)

13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)

14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)

15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)

16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी)

17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)

18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)

19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू)

20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)

21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस)

22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)

23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)

24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.