Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार का मोस्टवांटेड नक्सली रामएकबाल गिरफ्तार, आईईडी बनाने में हासिल है महारत

1 min read
Bihar Most wanted Naxali Arrested

Bihar Most wanted Naxali Arrested

पटना. बिहार का मोस्टवांटेड नक्सली रामएकबाल (Bihar Most wanted Naxali Arrested) को एसटीएफ की टीम (STF Team) ने गिरफ्तार कर लिया है. रामएकबाल (Ram Iqbal) की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी. जहानाबाद के काको से सोमवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. रामएकबाल (Ram Iqbal) पर 19 मुकदमे दर्ज हैं. उसके ऊपर हत्या के सात मामले हैं. वह आईईडी बनान में महारत हासिल किये हुए है.

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघवा के रहने वाले रामएकबाल (Ram Iqbal) मोची प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के पूर्व रीजनल कमिटी का सदस्य भी रह चुका है. सोमवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने उसे जहानाबाद से काको (Bihar Most wanted Naxali Arrested) से पकड़ा. रामएकबाल के खिलाफ पटना, गया, नवादा, अरवल और औरंगाबाद में कुल 19 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ पहला मुकदमा 1988 में मसौढ़ी में दर्ज हुआ था.

बिहार के जावेद का कश्मीर से जुड़ा आतंकी कनेक्शन, सारण के मढ़ौरा से हुई गिरफ्तारी

पिछले साल 2019 में नवादा के रजौली स्थित ढिबौर घाटी में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में रामएकबाल (Ram Iqbal) बाल- बाल बच गया था, राकएकबाल को आईईडी बनाने में महारत हासिल है. बिहार में नक्सलियों ने जब आईईडी विस्फोट करना शुरू किया था, तब बिहार में इसे बनाने वाले लोगों में रामएकबाल भी शामिल था. रामएकबाल पिछले तीन दशक से नक्सली संगठन के लिये काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार वह इस समय भी संगठन को सक्रिय करने में जुटा था. एसटीएफ की टीम गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में जुटी है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *