Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर, AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल, विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी राजद

पटना. बिहार में बुधवार को बड़ा सियासी उलटफेर (Bihar Politics) देखने को मिला. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में चार विधायकों ने आरजेडी का दामन (AIMIM Mla Joined RJD) थाम लिया. अब आरजेडी के विधायकों की संख्या बढ़कर 80 पहुंच गई है. विधानसभा में आरजेडी अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. विधानसभा में आरजेडी के 80, बीजेपी के 77 और जेडीयू के 45 विधायक हैं.

बुधवार को एआईएमआईएम के कोचाधामन से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट के विधायक शाहनबाज आलम, बायसी के विधायक रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अंजार नइमी ने आरजेडी का दामन (AIMIM Mla Joined RJD) थाम लिया. अब एआईएमआईएम में सिर्फ बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ही बचे हैं, जो ओवैसी के साथ हैं. आरजेडी में शामिल होने वाले विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की है.

देखें वीडियो:

 

देश प्रदेश  की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *