बिहार की सियासत से बड़ी खबर, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटा, आरजेडी के साथ सरकार चलायेंगे नीतीश
1 min read
Nitish Kumar ([Photo-Twitter)
पटना. बिहार की सियासत (Bihar Politics) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में जेडीयू- बीजेपी गठबंधन एक बार फिर टूट गया है. जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने (Bihar Politics) का ऐलान किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्ववीट कर इसकी मुहर लगा दी है.
नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 9, 2022
मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार आरजेडी गठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार चलायेंगे. कांग्रेस, सीपीआई एमएल और जीतन राम मांझी की हम ने उनको बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की हैं. आरजेडी और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू के कम सीटें जीतने के बावजूद BJP ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था और प्रदेश की कमान उनको सौंपी थी. नीतीश के सीएम बनने के बाद से बीजेपी के नेताओं और जेडीयू के नेताओं के बीच लगातार आपसी बयानबाजी हो रही थी, जिसके वजह से गठबंधन कितने दिन चलेगा, इसे लेकर संशय बना हुआ था.
देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.