Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सीढ़ियों से गिरे, कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर, दो महीने का बेड रेस्ट

1 min read
Lalu yadav Injured

Lalu yadav (Photo-twitter)

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रविवार को अचानक सीढ़ियों से गिर गये, जिससे उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर (Lalu Yadav Injured) हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने का बेड रेस्ट करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक लालू यादव के कंधे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव अभी पटना के राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रहते हैं. सीढ़ियों से उतरते वक्त लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गये, जिससे उनके कंधे और कमर में चोट (Lalu Yadav Injured) आई. आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में आज एमआरआई कराया गया, जहां हेयरलाइन फ्रैक्चर सामने आया, जिसके बाद उन्हें दो महीने का बेड रेस्ट कहा गया है.

वहीं लालू यादव के चोट लगने की खबर के बाद राबड़ी आवास पर समर्थकों को जुटना शुरू हो गया है. काफी संख्या में आरजेडी नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचने लगे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

READ:  पटना में बुल्डोजर एक्शन को लेकर भारी बवाल, पथराव और आगजनी, सिटी एसपी सहित कई घायल, VIDEO

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो की किडनी पहले से खराब है, करीब तीन महीने पहले डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. लालू यादव ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की इच्छा जाहिर की है. 14 जून को CBI कोर्ट ने उनका पासपोर्ट वापस कर दिया था, मगर उसके पहले लालू यादव चोटिल हो गये.

देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *