Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार से राज्यसभा की रिक्त सीट के लिये उपचुनाव की तारीख का चुनाव आयोग ने किया ऐलान

1 min read
Rajyasabha byelection

Rajyasabha byelection

पटना. बिहार से राज्यसभा की रिक्त सीट के लिये उपचुनाव (Rajyasabha Byelection) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने 14 दिसंबर को इस सीट पर चुनाव कराने की घोषणा की है. लोजपा नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी.

चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव (Rajyasabha Byelection) लिये 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. तीन दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. चार नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख सात नवंबर है. जरूरी होने पर 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक है. उसी दिन पांच बजे से वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट भी घोषित होगा.

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी और संजय झा को नीतीश सरकार में मिली नई जिम्मेदारी

रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट: 

यह सीट एनडीए के हिस्से में हैं. 2019 में एनडीए ने लोजपा नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को राज्यसभा (Rajyasabha) भेजा था. इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक का है. रामविलास पासवान के निधन के बाद आठ अक्टूबर से यह सीट खाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *