Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने वाले MLC टुन्ना पाण्डेय को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

1 min read
Tunna pandey Expelled

Tunna pandey (Photo-twitter)

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताने वाले एमएलसी टुन्ना पाण्डेय को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता (Tunna Pandey Expelled) दिखा दिया है. पार्टी ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस दिया था, इसके बाद भी वह लगातार  बयानबाजी कर रहे थे.

टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) ने कहा था कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मत देकर चुना था. लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए और आज सत्ता में बैठे हैं. उन्होंने शहाबुद्दीन की मौत को हत्या बताते हुए भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था. टुन्ना पाण्डेय ने कहा था कि नीतीश कुमार की वजह से शहाबुद्दीन का शव दिल्ली से पटना नहीं लाया जा सका.

बीजेपी की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया कि भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने आपको (टुन्ना पांडेय) कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन आप फिर भी पार्टी लाइन से हट कर बयान दे रहे हैं. इससे यह सिद्ध होता है कि आप अपने को पार्टी के दिशा-निर्देशों से ऊपर मानते हैं. इसलिए आपको निलंबित (Tunna Pandey Expelled) किया जाता है.

बिहार में 1.25 लाख शिक्षकों की बहाली की रास्ता साफ, 15 दिन बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

संजय सिंह ने टुन्ना पाण्डेय पर किया था पलटवार:

टुन्ना पाण्डेय Tunna Pandey)  के नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने पर जेडीयू नेताओं ने भी पलटवार किया था. जेडीयू नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा था कि सीएम पर इस तरह का बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार पर उंगली उठाने वाली की उंगली काट ली जाएगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *