Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मेलबर्न में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, यह पांच खिलाड़ी रहे जीत के असली हीरो

1 min read
Boxing Day Test

Melbourne Test (Photo Bcci Twitter page)

मेलबर्न (Melbourne) में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को उसी की सरजमीं पर आठ विकेट से मात दी. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां शतक जड़ा. वहीं सभी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

यह खिलाड़ी रहे जीत के हीरो: 

अजिंक्य रहाणे:

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) बतौर कप्तान इस मैच में उतरे थे और उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद 27 रन बनाये. पहली पारी में रहाणे और जडेजा की पार्टनरशिप के कारण टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बड़ी बढ़त हासिल कर पाई थी.

रविंद्र जडेजा: 

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी मे जडेजा ने रहाणे के साथ 121 रन की साझेदारी की. जडेजा ने पहली पारी में 57 रन बनाये थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट हासिल किया. वहीं दूसरी पारी में खतरनाक साबित हो रहे वाडे का विकेट हासिल किया. उन्होंने टिम पेन को भी आउट किया.

Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया

जसप्रीत बुमराह: 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मेलबर्न टेस्ट में कुल छह विकेट लिये. पहली पारी में बुमराह ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ डाली. पहली पारी में बुमराह ने बर्न्स और ट्रेविस हेड जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का विकेट लिये.

आर. अश्विन:

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रन पर समेटने में आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रमुख भूमिका निभाई. अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट हासिल किये. उन्होंने वाडे, स्टीव स्मिथ और टिम पेन जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने लाबुशाने और आखिरी विकेट हेजलवुड को चलता किया.

मोहम्मद सिराज: 

अपना डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने मेलबर्न में कमाल का प्रदर्शन किया. अपने पहले टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट हासिल किये. सिराज ने पहली पारी में लाबुशाने के रूप में टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. वहीं कैमरून ग्रीन को भी चलता किया. वहीं दूसरी पारी में  उन्होंने भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिये. दूसरी पारी में उन्होंने कुल तीन विकेट हासिल किये. उन्होंने दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और नाथन लॉयन का विकेट लिया.

इनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गिल ने पहली पारी में 45 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन की पारी खेली.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *