BSNL ने पेश किया 16 रूपये का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, मिलेगी 30 की वैलिडिटी
1 min read
BSNL (Photo-twitter)
मोबाइल कंपनियों ने कुछ दिन पहले अपने रेट्स महंगे कर दिये थे, जिसकी वजह से काफी संख्या में लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल (Bsnl) में पोर्ट करा लिया है. अब बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों ने एक नया धमाकेदार प्लान (Bsnl Cheapest Plan) पेश किया है. इस प्लान में महज 16 रूपये (Bsnl 16 rs Plan) में 30 दिन की वैलिडिटी दी जायेगी.
16 रूपये का सबसे सस्ता प्लान:
बीएसएनएल का यह प्लान (Bsnl 16 rs Plan) उन ग्राहकों के लिये काफी अच्छा है, जो अपना नंबर सिर्फ चालू रखना चाहते हैं. 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में एमएमएस और डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे, इसके अलावा कॉल के लिये 20 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करने होंगे. बीएसएनएल का यह प्लान जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले काफी सस्ता है.
इसके अलावा वैलिडिटी के लिये बीएसएनएल के पास 49 रुपये का प्लान (Bsnl Cheapest Plan) है, जिसमें एक जीबी डाटा और 100 मिनट कॉलिंग के लिये दिये जाते हैं. वहीं 75 रूपये के प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दो जीबी डाटा और 200 मिनट कॉलिंग के लिये मिलते हैं.
94 रूपये के प्लान में 45 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 मिनट कॉल और तीन जीबी डेटा दिये जाते हैं. इसके अलावा एक प्लान 107 रूपये का है, जिसमें 50 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ 200 मिनट कॉल और तीन जीबी डेटा मिलता है. इन सभी प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं है.
147 रूपये का सबसे पॉपुलर प्लान:
बीएसएनएल के पास 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 147 रूपये का प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 10GB डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलती है. हालांकि इस प्लान में कोई एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है.
देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.