Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानिये क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ ?

1 min read
Budget 2022

Budget 2022 (Photo-Twitter)

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट (Budget 2022) पेश किया. बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. बजट (Budget 2022) में 60 लाख नई नौकरियों का सृजन के अलावा अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाने की घोषणा की गई है.

बजट 2022 की खास बातें:

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी

30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता

एलआईसी का आईपीओ जल्द

क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा.

आरबीआई एक डिजिटल करेंसी लाएगा.

तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी

ऑर्गैनिक खेती करने वालों को प्रोत्साहन

“वन क्लास, वन चैनल” के जरिए शिक्षा

इसी साल 5जी सेवा की शुरूआत होगी.

गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जायेगा.

अब ई-चिप वाले पासपोर्ट मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिसों को कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा.

पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट

बजट में क्या सस्ता हुआ ?

कपड़ा, चमड़े का सामान, जूता, मोबाइल, फोन चार्जर, जूते, हीरे के गहने, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, जेम्स एंड ज्वैलरी, मेंथा ऑयल, विदेश से आने वाली मशीनें

बजट में क्या महंगा हुआ ?

आर्टिफिसियल गहने, विदेशी छतरी, कैपिटल गुड्स

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *