Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में निजी बसों का किराया 20 फीसदी तक बढ़ा, जानिये एसी और नॉन एसी बस के किराये की सूची

1 min read
Bus Fare new Rates in Bihar

Bus Fare new Rates in Bihar

पटना. बिहार में होली से पहले निजी बसों का सफर महंंगा (Bus Fare increase) हो गया है. बस के किरायों में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब निजी बसों के किराये में बढ़ोतरी के बाद सरकारी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. अब पटना से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसे खर्च (Bus Fare increase) करने होंगे.

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि डीजल, टायर, मोटर पार्टस, इंश्योंरेंस, रोड टैक्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 28 फरवरी को फेडरेशन बस ऑनरों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद किराया बढ़ाने (Bus fares increase) का फैसला लिया गया.

होली से पहले रेलवे ने शुरू की आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर परिचालन

जानिये एसी और नॉन एसी बस की किराये की पूरी सूची:

पटना से मधेपुरा:

एसी- 505 रूपया, नॉन एसी- 455 रूपये

पटना से सहरसा:

एसी- 490 रूपया, नॉन एसी- 445 रूपये

पटना से पूर्णिया:

एसी- 595 रूपया, नॉन एसी- 540 रूपये

पटना से बगहा:

एसी- 340 रूपया, नॉन एसी- 295 रूपये

पटना से नरकटियागंज

एसी- 340 रूपया, नॉन एसी- 290 रूपये

पटना से अरेराज

एसी- 270 रूपया, नॉन एसी- 220 रूपये

पटना से पकरीबरामा

एसी- 150 रूपया, नॉन एसी-130 रूपये

पटना से जहानाबाद

एसी- 85 रूपया, नॉन एसी- 75 रूपये

पटना से वारिसलीगंज

एसी- 140 रूपया, नॉन एसी- 120 रूपये

पटना से वारसिलीगंज मोड़

एसी- 130 रूपया, नॉन एसी- 110 रूपये

पटना से राजगीर

एसी- 120 रूपया, नॉन एसी- 100 रूपये

पटना से बरबीघा

एसी- 125 रूपया, नॉन एसी- 115 रूपये

पटना से शेखपुरा

एसी- 145 रूपया, नॉन एसी- 125 रूपये

पटना से फतुहां 

एसी- 40 रूपया, नॉन एसी- 30 रूपये

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *