Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

1 min read
CBSE 12th Exam cancelled

CBSE 12th Board Exam cancelled (Photo-twitter)

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा को रद्द (CBSE  Board Exam cancelled) कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) और पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के बीच बुधवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया.

सीबीएसई 10वीं के परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किस आधार पर होगा, यह अभी तय नहीं है. कहा जा रहा है कि दसवीं बोर्ड का अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया जाएगा. वहीं एक जून को 12वीं की परीक्षा की नई तिथियों के संबंध में बैठक कर फैसला लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल 1 जून 2021 को देश में कोरोना की स्थिति को देखकर तैयार किया जाएगा. तय समय से 15 दिन पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, एक दिन में मिले 17963 केस, 85 की मौत

बता दें कि बोर्ड परीक्षा को रद्द (CBSE Board Exam cancelled) करने की मांग काफी समय से की जा रही थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह सहित कई हस्तियों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी.

सीबीएसई ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की थी क दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई के इस फैसले के विरोध में छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया था.

अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *