CBSE 10th Result 2020

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, पटना जोन में 90.69 फीसदी परीक्षार्थी सफल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (CBSE) ने बुधवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये। पटना जोन में इस बार 90.69 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साल 2019 में पटना में 91.86 फीसदी रिजल्ट हुआ था। देश के सभी 16 रीजन में पटना इस बार 10वें नंबर पर है। सीबीएसई (CBSE) 10वीं का रिज्ल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल पिछले साल की तुलना में रिजल्ट का प्रतिशत घटा है। 2019 में पटना जोन का रिजल्ट 91.86 फीसदी था जबकि इस बार 90.69 फीसदी रिजल्ट है। हालांकि 12वीं की तुलना में पटना जोन का रिजल्ट 10वीं में बेहतर है।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया कि सीबीएसई (CBSE) 10 वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिया गया। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’