Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

15 जुलाई तक जारी होंगे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस आधार पर मिलेंगे अंक

CBSE 12th Exam cancelled

CBSE 12th Board Exam cancelled (Photo-twitter)

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर दिये जायेंगे । शुक्रवार को सीबीएसई के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने और असेसमेंट प्रक्रिया की स्कीम को मंजूरी दी । सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा. जबकि जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया जाएगा।

वहीं, जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दे दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत अंक मिलेंगे. इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनके नंबर बोर्ड की परफोर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा ।

इस आधार पर दिये जायेंगे अंक:
जिन छात्रों ने 3 से ज्यादा परीक्षाएं दी हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषयों के मार्क्स मिलेंगे ।
जिन छात्रों ने 3 परीक्षाएं दी हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ 2 के औसत से बचे हुए विषयों के मार्क्स मिलेंगे.
जिन छात्रों ने 1 या 2 टेस्ट ही दिए हैं तो उन्हें आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल के औसत के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *