Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL में आज चेन्नई के सामने हैदराबाद की चुनौती, क्या होगा संभावित प्लेइंग-11, किसका पलड़ा भारी ?

1 min read
Chennai vs Hyderabad

CSK VS SRH

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Chennai vs Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जायेगा. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला खेला जायेगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन में पांच में से अब तक सिर्फ एक मैच जीत मिली है. वहीं चेन्नई की टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं.

किसका पलड़ा भारी ?

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. अब तक दोनों टीमों (Chennai vs Hyderabad) के बीच 14 मुकाबले खेले गये हैं. 10 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं, जबकि चार मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गये थे, दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई थी.

चेन्नई की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है, टीम में धोनी के अलावा सुरेश रैना, डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम हैं. वहीं सैम कुर्रन, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसा युवा गेंदबाज भी है. पिछले मैच में रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला था. जडेजा ने बल्ले के साथ- साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था.

वहीं हैदराबाद की टीम की बात करें तो टीम के पास डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो और केन विलियमसन जैसा बल्लेबाज है, जो मैच बदलने की क्षमता रखते हैं. टीम का मध्यक्रम टीम की कमजोरी है. गेंदबाजी में इस टीम के पास राशिद खान जैसा बड़ा नाम है. हालांकि इस सीजन में हैदराबाद की टीम ने अब तक काफी निराश किया है. पिछले मैच में हैदराबाद को सुपरओवर में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को एक रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी

क्या होगा संभावित प्लेइंग-11:

चेन्नई सुपरकिंग्स:

रितुराज गायकवाड़, डू प्लेसिस, मोइन अली/ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, अंबाती रायडू/रॉबिन उथप्पा, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमराम ताहिर

सनराइजर्स हैदराबाद: 

डेविड वॉर्नर, जानी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह/मनीष पांडेय, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव/अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार/खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, जगदीशा सुचित

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *