Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

चिराग पासवान का बिना नाम लिये बीजेपी पर हमला, कहा- चुनाव के लिये तैयार रहें कार्यकर्ता

1 min read
Ljp Foundation Day

Ljp Foundation Day

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी ने शनिवार को पार्टी का स्थापना दिवस (LJP Foundation Day) मनाया. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एलजेपी चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है. इस पत्र में चिराग पासवान ने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है.

लोजपा के स्थापना दिवस (LJP Foundation Day) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में हमारी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन और स्टार प्रचारकों के एक सीट पर जीत प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि पार्टी को 24 लाख वोट प्राप्त हुए, जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बिहार में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की आशंका जताते हुए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटे रहने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव के लिए तैयार रहें. कभी भी बिहार में चुनाव (Bihar Assembly Election) हो सकते हैं. इस समय मौजूदा स्थिति में जिस तरह की सरकार चल रही है तो पार्टी के लोगों से मैं इस बात का जरूर आग्रह करता हूं कि तमाम सीटों पर अपनी मजबूत तैयारी रखें. कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है.

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी में पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पापा हमेशा चाहते थे कि बिना किसी गठबंधन के पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़े ताकि पार्टी की नींव को मजबूत किया जा सके. 2020 के चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि हमारे पास एक मजबूत जनाधार है, जो आने वाले चुनाव में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

बिहार राज्यसभा उपचुनाव के लिये बीजेपी ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इन्हें बनाया उम्मीदवार

व्यक्तिगत आरोप नहीं लगने चाहिये: चिराग पासवान
तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार पर टिप्पणी के संबंध में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा में हमने पहले कभी इस स्तर की चर्चा नहीं देखी है। जहां एक दूसरे पर इतने ज्यादा व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। भाषा की मार्यादा को तार-तार किया गया. मुझे नहीं लगता कि ये लोकतंत्र के लिए उचित है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *