Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये Ajit Sharma, मीटिंग में आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हंगामा

1 min read
Ajit Sharma

Ajit Sharma (Photo- twitter)

पटना. भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की. मीटिंग के दौरान विधायक दल की बैठक में 17 विधायक शामिल हुए, जबकि 2 विधायकों से फोन पर बात हुई. हालांकि बैठक से पहले विधायकों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) के जरिये पार्टी की नजर बिहार में सवर्ण वोट बैंक को साधने की है. अपने इलाके में उनकी खास पकड़ है. विधानसभा चुनाव में अजीत शर्मा ने भागलपुर सीट से बीजेपी के रोहित पांडेय को हराया था. कांटे की टक्कर में बाजी अजीत शर्मा के पक्ष में रही. अजीत शर्मा ने 1113 वोटों से चुनाव जीता. अजीत शर्मा को 65,502 वोट मिले, जबकि रोहित पांडे 64,389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे.

Bihar Assembly का जातीय समीकरण, राजपूत और भूमिहार विधायक बढ़े, जानिये किस जाति से कितने विधायक ?

मीटिंग में जमकर हुआ हंगामा

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक के दौरान सदाकत आश्रम (Sadakat Aashram) में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे (Vijay Shankar Dubey) और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ (Siddharth) के समर्थक आपस में भिड़ गए. हाथापाई और गाली-गलौज होने लगी. कहा जा रहा है कि विधायक दल के नेता बनाने को लेकर दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गये. समर्थक अपने नेता को विधायक दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे.

बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने दी Nitish Kumar को सलाह, शराबबंदी में करें संशोधन, जेडीयू की भी आई प्रतिक्रिया

इन्हें मिली जिम्मेदारी: 

अजीत शर्मा- विधायक दल के नेता

मो. आफाक आलम- उपनेता

राजेश कुमार- मुख्य सचेतक

छत्रपति यादव- उप सचेतक

प्रतिमा कुमारी दास- उप सचेतक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *