Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा

1 min read
Jitin Prasada

Jitin Prasada (Photo-twitter)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले ही नेताओं के दलबदल का खेल शुरू हो चुका है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल (Jitin Prasada joins bjp) हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जितिन प्रसाद की गिनती कांग्रेस के ब्राह्मण चेहरे में की जाती थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने का स्वागत किया है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने कहा कि जिस चुनौतियों और परिस्थितियों का देश इन दिनों सामना कर रहा है, उससे निपटने के लिए अगर कोई उपयुक्त दल है तो वह है भाजपा और कोई उपयुक्त नेता है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मैं अपने लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा था, मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के माध्यम से मैं लोगों की सेवा कर सकूंगा. वहींं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी की राजनीति में जितिन प्रसाद की भूमिका अहम होने वाली है.

मिल रही जानकारी के अनुसार जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) पार्टी के हाईकमान से नाराज चल रहे थे. उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों के वक्त भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जितिन प्रसाद को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उस समय राज बब्बर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई, जो जितिन को रास नहीं आया था.

कौन हैं जितिन प्रसाद: 

जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) साल 2004 में  पहली बार अपने गृहक्षेत्र शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद बने. 2008 में उन्हें पीएम मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया. 2009 में वह दूसरी बार सांसद चुने गये. साल 2014  और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *