Corona Update: देश में छह लाख के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 19148 केस
1 min read
corona new strain case in India
नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 19 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या छह लाख को पार कर गई। देश में पिछले पांच दिन में एक लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। अब देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 604,641 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से गुरूवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 19148 नये केस मिले हैं। देश में 359,860 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 226,947 एक्टिव केस हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17, 834 लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में 11881 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 434 लोगों की मौत हुई है ।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 5537, तमिलनाडु (Tamilnadu) में 3882 और दिल्ली (Delhi) में 2442 नये मामले सामने आये हैं, वहीं कर्नाटक और तेलंगाना में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 1272 और तेलंगाना में 1018 नये केस सामने आये हैं । महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हजार को पार कर गई है।
कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 180,298, तमिलनाडु में 94049, दिल्ली में 89802, गुजरात में 33232, उत्तर प्रदेश में 24056, पश्चिम बंगाल में 19170, राजस्थान में 18312, तेलंगाना में 17357, कर्नाटक में 16514, आंध्र प्रदेश में 15252, हरियाणा में 14941, मध्य प्रदेश में 13861, बिहार में 10249, असम में 8582, जम्मू कश्मीर में 7695, ओडिशा में 7316, पंजाब में 5668 और केरल 4593 ।
कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 8053, तमिलनाडु में 1264, दिल्ली में 2803, गुजरात में 1867, उत्तर प्रदेश में 718, पश्चिम बंगाल में 683, राजस्थान में 421, तेलंगाना में 267, कर्नाटक में 253, आंध्र प्रदेश में 193, हरियाणा में 240, मध्य प्रदेश में 581, बिहार में 73, पंजाब में 149, जम्मू कश्मीर में 105, केरल में 24, ओडिशा में 25 और असम में 12 ।