corona update

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 11458 केस, 308,993 पहुंचा आंकड़ा, अब तक 8,884 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर देश भर में जारी है । पिछले 24 घंटे में 11458 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 308,993 पहुंच गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से शनिवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में 145,779 एक्टिव केस है, जबकि 154,330 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । पिछले 24 घंटे में देश में 386 लोगों की मौत हुई है, अब तक इस वायरस से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है ।

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है । राज्य में 3717 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है जबकि 47796 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । वहीं तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 हजार जबकि देश की राजधानी दिल्ली में 36 हजार को पार कर गया है ।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 101,141, तमिलनाडु में 40698, दिल्ली में 36824, गुजरात में 22527, उत्तर प्रदेश में 12616, राजस्थान में 12068, मध्यप्रदेश में 10443, पश्चिम बंगाल में 10244, कर्नाटक में 6516, हरियाणा में 6334, बिहार में 6103, आंध्र प्रदेश में 5680, जम्मू कश्मीर में 4730, तेलंगाना में 4484, ओडिशा में 3498, असम में 3498, पंजाब में 2986 और केरल में 2322 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 3717, तमिलनाडु में 367, दिल्ली में 1214, गुजरात में 1415, उत्तर प्रदेश में 365, राजस्थान में 272, मध्यप्रदेश में 440, पश्चिम बंगाल में 451, आंध्र प्रदेश में 80, पंजाब में 63, बिहार में 36, तेलंगाना में 174, कर्नाटक में 79, जम्मू कश्मीर में 53, ओडिशा में 10, हरियाणा में 70, असम में 08 और केरल में 19 ।