Black Fungus

Corona Update: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 28701 मामले, महाराष्ट्र में ढाई लाख के पार मरीजों की संख्या

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 (Covid-19) के मामले ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं । देश में पिछले 24 घंटे में 28701 नये मामले सामने आये हैं । एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से सोमवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक अब देश में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 878,254 पहुंच गई है। 553, 471 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 301,609 है। अब तक देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आकर अब तक 23174 लोगों की मौत हुई है ।

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 7827 तमिलनाडु में 4244, कर्नाटक में 2627, आंध्र प्रदेश में 1933, दिल्ली में 1573, पश्चिम बंगाल में 1560, यूपी में 1384,  तेलंगाना में 1269 और बिहार में 1269 नये मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 18850 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 500 लोगों की मौत हुई है।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 254,427, तमिलनाडु में 138,470, दिल्ली में 112,494, गुजरात में 41820, कर्नाटक में 38843, उत्तर प्रदेश में 36476, तेलंगाना में 34671, पश्चिम बंगाल में 30013, आंध्र प्रदेश में 29168, राजस्थान में 24392, हरियाणा में 21240, मध्य प्रदेश में 17632, बिहार में 16642, असम में 16071,  ओडिशा में 13121, जम्मू कश्मीर में 10513, केरल 7873 और पंजाब में 7821 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 10289, तमिलनाडु में 1966, दिल्ली में 3371, गुजरात में 2045, उत्तर प्रदेश में 934, कर्नाटक में 684, तेलंगाना में 356, पश्चिम बंगाल में 932, आंध्र प्रदेश में 328, राजस्थान में 510, हरियाणा में 301, मध्य प्रदेश में 653, असम में 35, बिहार में 143, ओडिशा में 64, जम्मू कश्मीर में 179, पंजाब में 199 और केरल में 31 ।