Corona Virus Update Jharkhand

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 22752 नये मामले, 7.42 लाख के पार मरीजों की संख्या

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड- 19 के 22752 नये मरीज मिले हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से बुधवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक अब देश में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 742, 417 हो गई है। देश में 456, 830 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 264,944 एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आकर अब तक 20,642 लोगों की मौत हुई है । भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 61.53 फीसदी जबकि एक्टिव केस 35.69 फीसदी है। कोरोना वायरस से देश में 2.78 फीसदी लोगों की मौत हुई है । देश में पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 482 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 5134, तमिलनाडु (Tamilnadu) में 3616 और दिल्ली (Delhi) में 2008 नये मामले सामने आये हैं, वहीं तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 1879, कर्नाटक में 1498, उत्तर प्रदेश में 1332 और आंध्र प्रदेश में 1178 नये केस सामने आये हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है । पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 850, गुजरात में 778, राजस्थान में 716 और ओडिशा में 571 नये मामले आये हैं ।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 217,121, तमिलनाडु में 118,594, दिल्ली में 102,831, गुजरात में 37550, उत्तर प्रदेश में 29968, तेलंगाना में 27612, कर्नाटक में 26815, पश्चिम बंगाल में 23837, राजस्थान में 21404, आंध्र प्रदेश में 21197, हरियाणा में 17999, मध्य प्रदेश में 15627, बिहार में 12570, असम में 12522, ओडिशा में 10097, जम्मू कश्मीर में 8931, पंजाब में 6749 और केरल 5894 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 9250, तमिलनाडु में 1636, दिल्ली में 3165, गुजरात में 1977, उत्तर प्रदेश में 827, तेलंगाना में 313, कर्नाटक में 416, पश्चिम बंगाल में 804, राजस्थान में 472, आंध्र प्रदेश में 252, हरियाणा में 279, मध्य प्रदेश में 622, असम में 14, बिहार में 104, ओडिशा में 42, जम्मू कश्मीर में 143, पंजाब में 175 और केरल में 27 ।