Corona Update

Corona Update: पिछले 24 घंटे में देश में 17296 मामले, 4.90 लाख पहुंची मरीजों की संख्या

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं । पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 17 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से शुक्रवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 490,401 पहुंच गई है । देश में 285, 636 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 189, 463 एक्टिव केस हैं । अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 15301 लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में 13940 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4841, दिल्ली में 3390 और तमिलनाडु में 3509 नये मामले सामने आये हैं, वहीं एक दिन में 407 नई मौत हुई है।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 147, 741, दिल्ली में 73780, तमिलनाडु में 70977, गुजरात में 29520, उत्तर प्रदेश में 20193, राजस्थान में 16296, पश्चिम बंगाल में 15648, मध्य प्रदेश में 12596, हरियाणा में 12463, कर्नाटक में 10560, आंध्र प्रदेश में 10884, तेलंगाना में 11364, बिहार में 8473, जम्मू कश्मीर में 6549, असम में 6198, ओडिशा में 5962, पंजाब में 4769, केरल 3726 और झारखंड में 2262 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 6931, दिल्ली में 2429, तमिलनाडु में 911, गुजरात में 1753, उत्तर प्रदेश में 611, राजस्थान में 379, पश्चिम बंगाल में 606, मध्य प्रदेश में 542, तेलंगाना में 230, हरियाणा में 198, कर्नाटक में 170, आंध्र प्रदेश में 136, पंजाब में 120, बिहार में 57, जम्मू कश्मीर में 90, केरल में 22, ओडिशा में 17, झारखंड में 12 और असम में 09 ।