Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 37724 नये केस, 11.92 लाख के पार मरीजों की संख्या

1 min read
Corona Virus Update Jharkhand

झारखंड में कोरोना के मामले 56 हजार के पार

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 37724 नये मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 11, 92,915 पहुंच गई है। अब 753,050 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 411,133 है।

कोरोना वायरस की चपेट में आकर 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 28472 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8336, तमिलनाडु में 4965, आंध्र प्रदेश में 4944, कर्नाटक में 3649, पश्चिम बंगाल में 2261, उत्तर प्रदेश में 2128, तेलंगाना में 1431, दिल्ली में 1349, बिहार में 1306 और गुजरात में 1026 नये मामले सामने आये हैं।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 327,021, तमिलनाडु में 180,643, दिल्ली में 125,096, कर्नाटक में 71069, आंध्र प्रदेश में 58668, उत्तर प्रदेश में 53288, गुजरात में 50379, तेलंगाना में 47705, पश्चिम बंगाल में 47030, राजस्थान में 31373, बिहार में 30066, हरियाणा में 27462, असम में 25382, मध्य प्रदेश में 24095, ओडिशा में 18757, जम्मू कश्मीर में 15258, केरल में 13994 और पंजाब में 10889 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 12,276, तमिलनाडु में 2626, दिल्ली में 3690, कर्नाटक में 1464, आंध्र प्रदेश में 755, उत्तर प्रदेश में 1229, गुजरात में 2196, तेलंगाना में 429, पश्चिम बंगाल में 1182, राजस्थान में 577, बिहार में 217, हरियाणा में 364, असम में 58, मध्य प्रदेश में 756, ओडिशा में 103, जम्मू कश्मीर में 263, पंजाब में 263 और केरल में 44 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *