बिहार में दस हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में पांच और मरीज की मौत
1 min read
बिहार में कोरोना के 2525 नये केस सामने आये हैं
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हाहाकार मचा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में पांच और लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, पटना में दो, सीतामढ़ी में एक, मुजफ्फरपुर में एक और समस्तीपुर में एक- एक मरीज की कोरोना की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या भी बुधवार को दस हजार को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में 217 नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 10205 पहुंच गई है। राज्य में 7800 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि इस वायरस से अब तक 73 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 228,689 सैंपल की जांच हुई है, पिछले 24 घंटे में 7799 सैंपल की जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में औरंगाबाद में दो, बांका में दो, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, दरभंगा में चार, पूर्वी चंपारण में दो, गया में तीन, गोपालगंज में एक, जमुई में चार, कैमूर में पांच, कटिहार में आठ, किशनगंज में दो, लखीसराय में एक, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में 11, मुंगेर में एक, नवादा में दो, पटना में 12, रोहतास में एक, सहरसा में तीन, सारण में एक, शेखपुरा में दो, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में दो, सुपौल में एक, पश्चिमी चंपारण में नौ मरीज मिले हैं।
#BiharFightsCorona
1st update of the day.
➡️88 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 10,076. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/v4FbbVazRo— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 1, 2020
वहीं दूसरे अपडेट में अररिया में तीन, बांका में तीन, बेगूसराय में सात, भागलपुर में आठ, भोजपुर में तीन, दरभंगा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, गया में दो, गोपालगंज में चार, जमुई में दो, खगड़िया में एक, किशनगंज में पांच, लखीसराय में दो, मधुबनी में पांच, मुंगेर में तीन, मुजफ्फरपुर में एक, नालंदा में आठ, नवादा में चार, पटना में 11, पूर्णिया में चार, रोहतास में तीन, सहरसा में आठ, समस्तीपुर में तीन, शेखपुरा में एक, सीवान में 19, सुपौल में 14 और पश्चिमी चंपारण में तीन मरीज मिले।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️129 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 10205. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/iMy0Gg6BPV— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 1, 2020
बिहार में कहां कितने मरीज:
पटना में 758, भागलपुर में 505, मधुबनी में 472, बेगूसराय में 459, सीवान में 438, मुंगेर में 368, रोहतास में 346, समस्तीपुर में 365, खगड़िया में 305, कटिहार में 348, पूर्णिया में 301, मुजफ्फरपुर में 314, दरभंगा में 311, नवादा में 312, गोपालगंज में 261, जहानाबाद में 252, सुपौल में 265, बांका में 234, बक्सर में 227, भोजपुर में 233, औरंगाबाद में 232, सारण में 213, नालंदा में 243, गया में 215, मधेपुरा में 206, पूर्वी चम्पारण में 220, सहरसा में 178, कैमूर में 186, किशनगंज में 175, पश्चिमी चम्पारण में 211, वैशाली में 188, शेखपुरा में 156, सीतामढ़ी में 144, अररिया में 130, लखीसराय में 130, अरवल में 110, शिवहर में 92 और जमुई में 84 कोरोना के केस हैं ।
कहां कितनी मौत:
पटना में नौ, सारण में पांच, दरभंगा में पांच, बेगूसराय में चार, रोहतास में चार, वैशाली में तीन, गया में तीन, जहानाबाद में तीन, खगड़िया में तीन, सीवान में दो, सीतामढ़ी में तीन, शिवहर में एक, समस्तीपुर में तीन, पूर्वी चंपारण में दो, पश्चिमी चंपारण में एक, नवादा में तीन, नालंदा में चार, मुजफ्फरपुर में तीन, मुंगेर में एक, मधुबनी में दो, मधेपुरा में एक, कटिहार में एक, जमुई में एक, भोजपुर में दो, भागलपुर में एक, औरंगाबाद में एक, अरवल में एक और अररिया में एक।