ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar, जानिये क्या है मामला
1 min read
फोटो ट्विटर
पटना. देश में इस समय कोरोना वायरस का कहर है। कोरोना वायरस के संकट के बीच सोशल साइट्स ट्विटर पर शनिवार को #CoronaKumar हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के माध्यम से लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपना निशाना बनाया और बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल दागे। इस हैशटैग के माध्यम से 17 हजार से ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं।
One picture describing the 15 years of "Sushasan" of #CoronaKumar.#CoronaKumar pic.twitter.com/QkJm0S7RWc
— Democriticindia (@BhartendraYada) July 18, 2020
इस हैशटैग के जरिये लोग बिहार की बदहाल व्यवस्था को लेकर कई वीडियो शेयर कर रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। लोग बिहार में कोविड- 19 के सैंपल की कम जांच, अस्पताल में बदहाल व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं ।
No COVID-19 Test.
Small blue diamondThere is no proper treatment for COVID-19 patients.
Small blue diamondThere is no response by the Bihar Govt to the hardships of the people.
Small blue diamondThere are no ventilators.
Small blue diamondNo PPE kits.#CoronaKumar
— कुमार गौरव (@KumarGa43083613) July 18, 2020
VIDEO: कटिहार में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत, तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि बिहार के भागलपुर में कुछ दिन पहले दवा दुकान के बाहर मरीज की मौत हो गई थी, मौत के बाद चार घंटे तक मरीज का शव दुकान के बाहर पड़ा रहा। वहीं कटिहार में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत हो गई। कुछ दिन पहले एक और तस्वीर आई थी, जिसमें ठेले पर बैठकर डॉक्टर इलाज को जा रहे थे। इस हैशटैग के साथ लोग कई तरह के मीम्स बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं ।
1 thought on “ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar, जानिये क्या है मामला”