फोटो ट्विटर

ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar, जानिये क्या है मामला

पटना. देश में इस समय कोरोना वायरस का कहर है। कोरोना वायरस के संकट के बीच सोशल साइट्स ट्विटर पर शनिवार को #CoronaKumar हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के माध्यम से लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपना निशाना बनाया और बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल दागे। इस हैशटैग के माध्यम से 17 हजार से ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं।

https://twitter.com/BhartendraYada/status/1284443560553713666

इस हैशटैग के जरिये लोग बिहार की बदहाल व्यवस्था को लेकर कई वीडियो शेयर कर रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। लोग बिहार में कोविड- 19 के सैंपल की कम जांच, अस्पताल में बदहाल व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं ।

VIDEO: कटिहार में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत, तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि बिहार के भागलपुर में कुछ दिन पहले दवा दुकान के बाहर मरीज की मौत हो गई थी, मौत के बाद चार घंटे तक मरीज का शव दुकान के बाहर पड़ा रहा। वहीं कटिहार में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत हो गई। कुछ दिन पहले एक और तस्वीर आई थी, जिसमें ठेले पर बैठकर डॉक्टर इलाज को जा रहे थे। इस हैशटैग के साथ लोग कई तरह के मीम्स बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं ।


Comments

One response to “ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar, जानिये क्या है मामला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *