Cpl 2020 Final

CPL 2020: फाइनल में आज पोलार्ड की टीम के सामने सैमी की चुनौती, जानिये किसका पलड़ा भारी

सीपीएल 2020 (CPL 2020) का फाइनल गुरूवार को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले में कॉयरन पोलार्ड की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) के सामने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लुसिया जोक्स (St Lucia Zouks) होगी। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम अब तक पूरे सीरीज में एक भी मैच नहीं हारी है।

सेमीफाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने जमैका तलावास को नौ विकेट से हराया था, जबकि सेंट लुसिया जोक्स (St Lucia Zouks) ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 10 विकेट से मात दी थी। दोनों ही टीमों ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद फाइनल मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। लीग मुकाबले में नाइट राइडर्स की टीम ने सेंट लुसिया जोक्स को दो बार हराया था।

नाइटराइडर्स ने तीन बार जीता है खिताब:

त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने तीन बार सीपीएल का खिताब जीता है। नाइटराइडर्स ने साल 2015, 2017 और 2018 में खिताब पर कब्जा किया था। वहीं सेंट लुसिया जोक्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग: डेविड मलान बने नंबर वन बल्लेबाज, टॉप-10 में दो भारतीय

किसका पलड़ा भारी:

अब तक के प्रदर्शन के आधार पर देखा जाये तो त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है। नाइटराइडर्स की टीम में कप्तान पोलार्ड के अलावा लेंडल सिमंस, सुनील नरैन, कोलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच का रूख पलट सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में नरैन के अलावा होसैन, खैरी पियरे, फवाद अहमद जैसे गेंदबाज है, जो इस पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है। नाइटराइडर्स ने अब तक खेले गये सभी 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

वहीं वहीं सेंट लुसिया जोक्स (St Lucia Zouks) की ताकत उसके आलराउंडर खिलाड़ी हैं। सेमीफाइनल में गुयाना अमेजन वारियर्स को महज 55 रन पर समेटकर 10 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद टीम के हौसले बुलंद है। टीम में मोहम्मद नबी, डैरेन समी और रोस्टन चेज के रूप में बड़े ऑलराउंडर हैं जो मैच का रूख कभी भी अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में रहीम कॉर्नवाल के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज है। आंद्रे फ्लेचर, मार्क डेयाल, नजीबुल्लाह, जावेले ग्लेन भी इस सीरीज में फॉर्म हैं। गेंदबाजी में स्कॉट कुग्गेलैन और केसरिक विलियम्स जैसे तेज गेंदबाज है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

कहां और कब होगा प्रसारण:

इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर किया जायेगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात से इसकी शुरूआत होगी।