CPL 2022

CPL 2020: गुयाना अमेजन वारियर्स ने लो स्कोरिंग मैच में जमैका तलावास को 14 रन से हराया

सीपीएल 2020 (CPL 2020) में शनिवार को खेले गये लो स्कोरिंग मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जीत दर्ज की। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) को 14 रन से हरा दिया। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) के सामने जीत के लिये 119 रन का लक्ष्य रखा था। मगर जमैका तलावास की टीम 104 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने गेंदबाजी का फैसला लिया। मुजीब उर रहमान की गेंदबाजी के आगे गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) की टीम 19.1 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। ब्रैडन किंग ने 29, चंद्रपाल हेमराज ने 21 और रॉस टेलर ने 21 रन की पारी खेली। मुजीब ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिया। वहीं लमिछाने ने चार ओवर में सिर्फ आठ रन देकर दो सफलता हासिल की। क्रेग ब्रेथवेट ने 3.1 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये।

CPL 2020: मो. नबी का आलराउंड प्रदर्शन, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट्स की लगातार तीसरी हार 

119 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी। ओपनर वाल्टन और ग्लेन फिलिपस खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान रोमेन पावेल ने 23 रन की पारी खेली। सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे आंद्रे रसेल(Andre Russell) ने 37 गेंद में 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच सिक्स लगाये। मगर रसेल टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में जमैका की टीम को 22 रन बनाये थे, मगर गेंदबाज कीमो पॉल ने सिर्फ सात रन दिये। आखिरी ओवर की छह गेंद में पांच गेंद आंद्रे (Andre Russell) रसेल ने खेला। नवीन उल हक ( 14 रन, 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।