CPL 2020: मुजीब और एडवर्ड्स की धारदार गेंदबाजी, जमैका तलावास ने दर्ज की जीत
1 min read
Muzeeb UR Rahman (Photo twitter)
मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और फिडेल एडवर्ड्स की गेंदबाजी की बदौलत जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने मंगलवार को दिन के दूसरे मैच में जीत हासिल की। जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) को पांच विकेट से मात दी। जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) के सामने जीत के लिये 109 रन का आसान सा लक्ष्य था, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे टॉस जीतकर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने गेंदबाजी का फैसला लिया। गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। टीम के लिये सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर (23 रन) ने बनाये। नवीन उल हक 20 रन बनाकर नाबाद रहे। जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) रहे। मुजीब (Mujeeb Ur Rahman) ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। फिडेल एडवर्ड्स को भी तीन सफलता मिली, हालांकि उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च किये । रसेल और लमिछाने को एक- एक विकेट मिला।
CPL 2020: लेविस की विस्फोटक पारी, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट्स की सीरीज में पहली जीत
जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने 18 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। एन बोनर 30 रन (32 गेंद) और आंद्रे रसेल 23 रन (20 गेंद) बनाकर नाबाद रहे। फिलिप्स ने 26 और ब्लैकवुड ने 23 रन की पारी खेली। मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।