Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CPL 2020: जहीर खान और जावेले ग्लेन की घातक गेंदबाजी, सेंट लुसिया जॉक्स की 11 रन से जीत

1 min read
St Lucia Jokes

सेंट लुसिया जॉक्स की जीत (फोटो- ट्विटर)

सीपीएल 2020 (CPL 2020) के आखिरी लीग मैच में सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने 11 रन से जीत हासिल की। सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) के सामने जीत के लिये 146 रन का लक्ष्य रखा था, मगर जमैका की टीम 134 रन ही बना सकी। जहीर खान (Zahir Khan) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉ़स जीतकर सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये। टीम के लिये सबसे ज्यादा रन नजीबुल्लाह के बल्ले से निकला। नजीबुल्लाह ने 35 रन (25 गेंद) की पारी खेली। इसके अलावा रहीम कॉर्नवाल ने 32 रन (29 गेंद) और रोस्टन चेज ने नाबाद 32 बनाये। मुजीब को दो विकेट मिला। इसके अलावा संदीप लमिछाने (चार ओवर में 20/1) और एड्वर्ड्स (4 ओवर में 24/1) ने भी किफायती गेंदबाजी की।

CPL 2020: सेमीफाइनल लाइन अप तय, इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 49 जबकि ब्लैकवुड और निकोलस किर्टन ने 25-25 रन की पारी खेली। सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) के लिये जहीर खान (Zahir Khan) और जावेले ग्लेन (Javelle Glenn) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में जहीर खान ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। जावेले ग्लेन ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। फिलिप्स, रॉमेन पॉवेल और आंद्रे रसेल का विकेट जहीर खान (Zahir Khan) को मिला।

सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) की टक्कर सेमीफाइनल में गुयाना अमेजन वारियर्स से होगी। लीग मुकाबले में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी। पहला मैच जॉक्स ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में गुयाना को जीत मिली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *