Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत, नरेन ने फिर खेली विस्फोटक पारी

1 min read
Sunil Narine

Sunil Narine

सीपीएल 2020 (CPL 2020) मे त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) की जीत का सिलसिला जारी है। सुनील नरैन (Sunil Narine) और कोलिन मुनरो (Colin Munro) की पारी की बदौलत नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) को गुरूवार को सात विकेट से मात दी। जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिये 136 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे नाइटराइडर्स ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। नरैन (Sunil Narine) को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इससे पहले त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight riders) ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। 19 रन के स्कोर पर जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने तीन विकेट खो दिये थे, मगर दूसरे छोर पर खड़े फिलिप्स ने आसिफ अली के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। फिलिप्स ने तेजी से रन बनाये। आसिफ अली 22 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप्स ने 42 गेंद में 58 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाये। जमैका तलावास की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाये। नाइट राइडर्स की तरफ से अली खान और सील्स ने दो- दो विकेट लिये। नरेन, फवाद और ब्रावो को एक- एक विकेट मिला। नरेन (Sunil Narine) ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये।

CPL 2020: सुनील नरैन की धमाकेदार पारी, नाइट राइडर्स ने चार विकेट से दर्ज की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight riders) की टीम ने सिमंस का विकेट शून्य के स्कोर पर खो दिया। मगर इसके बाद नरेन और मुनरो ने जमैका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 38 गेंद में 53 रन की विस्फोटक पारी खेली। नरैन ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। नरैन और मुनरो के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। नरैन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे ब्रावो ने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद मुनरो ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को 19वेें ओवर में जीत दिला दी। मुनरो ने 46 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में मुनरो ने पांच चौके और दो सिक्स लगाये। पोलार्ड पांच रन बनाकर नाबाद रहे। सुनील नरैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सेंट लुसिया जॉक्स को मिली जीत:

वहीं दिन के पहले मैच में सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने डकबर्थ लुइस नियम से सात विकेट से जीत हासिल की। बारिश से प्रभावित इस मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम ने 18.1 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाये। चार्ल्स ने 35 और होल्डर ने 27 रन की पारी खेली। मो. नवी (Mohammad Nabi) ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बारिश के कारण सेंट लुसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) को पांच ओवर में 47 रन का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने 4.1 ओवर में हासिल कर लिया। फ्लेचर ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। नवी ने 6 गेंद में 15 रन बनाये। नवी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *