Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CPL 2020: लेंडल सिमंस की तूफानी पारी, नाइट राइडर्स की लगातार आठवीं जीत

1 min read
Lendl simmons

Lendl simmons

ओपनर लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) की तूफानी पारी की मदद से त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने सीपीएल 2020 (CPL 2020) में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के सामने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य रखा था, मगर पूरी टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया।ओपनर लेंडल सिमंस के 96 रन( 63 गेंद) की पारी की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाये। लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और छह छक्के जड़े। डैरेन ब्रॉवो ने 36 रन की पारी खेली।

CPL 2020: नवीन उल हक की धारदार गेंदबाजी, गुयाना अमेजन वारियर्स की एक और जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीअट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन ही बना सकी। क्रिस लीन ने सबसे अधिक 34 रन की पारी खेली। जोशुआ सिल्वा ने 29 रन बनाये। नाइटराइडर्स के लिये सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये। उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों का आउट किया। प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) ने चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा होसैन ने भी चार ओवर में 15 रन खर्च कर एक विकेट लिये। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight riders) ने यह मुकाबला 59 रन से जीता। लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) को उनकी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *