Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CPL 2021: क्रिस गेल और डू प्लेसिस की वापसी, डैरेन सैमी ने लूसिया जोक्स की कप्तानी छोड़ी

1 min read
cpl 2021

Chris Gayle (Photo-twitter)

सीपीएल 2021 (CPL 2021) में क्रिस गेल की फिर से वापसी हो रही है. इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाज भी इस सीजन में लीग का हिस्सा होंगे. क्रिस गेल (Chris Gayle) सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलेंगे, जिनकी तरफ से वह साल 2017 और 2018 में पहले भी खेल चुके हैं. वहीं सेंट लूसिया जोक्स इस बार नये कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. लूसिया जोक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.

वहीं शाकिब अल हसन जमैका तलावास के लिये खेलते नजर आएंगे. फाफ डू प्लेसिस लूसिया जोक्स के लिये खेलेंगे. 28 अगस्त से सीपीएल 2021 (CPL 2021) की शुरूआत हो रही है. 19 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

विजडन ने चुनी इंग्लैंड के खिलाफ रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन वनडे टीम, कोहली को बनाया कप्तान

आंद्रे रसेल (Andre Russell) को जमैका तलावास टीम ने फिर से रिटेन किया है. वहीं गयाना अमेजन वारियर्स की कमान निकोलस पूरन के हाथों में होगी. बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जेसन होल्डर को कप्तान के रूप में बरकरार रखा है. वहीं त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी का जिम्मा एक बार पोलार्ड के हाथों में होगी. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है, वह इस बार सेंट किट्स एन्ड नेविस पेट्रॉयट्स के लिये खेलते नजर आयेंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

1 thought on “CPL 2021: क्रिस गेल और डू प्लेसिस की वापसी, डैरेन सैमी ने लूसिया जोक्स की कप्तानी छोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *