Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CPL 2021: ड्वेन ब्रावो की टीम सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने पहली बार जीता सीपीएल का खिताब

1 min read
CPL 2021 Final

CPL 2021 Final (Photo-CPL Twitter page)

ड्वेन ब्रावो की टीम सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 का खिताब (CPL 2021 Winner) जीत लिया है. बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले (CPL 2021 Final) में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने सेंट लुसिया किंग्स को तीन विकेट से हराकर पहली बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया. सेंट लुसिया किंग्स ने सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SLK VS SNP) के सामने जीत के लिये 160 रन का लक्ष्य रखा था, डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) की पारी (24 गेंद में नाबाद 48 रन) से सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं रोस्टन चेज (Roston Chase) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

इससे पहले सेंट लुसिया किंग्स (SLK VS SNP) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. सेंट लुसिया किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाये. रहकीम कॉर्नवाल और रोस्टन चेज ने 43-43 रन की पारी खेली. कीमो पॉल ने 21 गेंद में 39 रन बनाये. सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिये नसीम शाह और फवाद अहमद ने दो-दो विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (SLK VS SNP) ने क्रिस गेल (00 रन) और इविन लुईस (06 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. हालांकि इसके बाद शरफेन रदरफोर्ड और जोशुआ सिल्वा ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. जोशुआ सिल्वा 37 रन और शरफेन रदरफोर्ड ने 25 रन की पारी खेली. कप्तान ड्वेन ब्रावो (08 रन) फ्लॉप रहे. इसके बाद फेबियन एलन और डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) ने 44 रन की साझेदारी कर सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की जीत आसान कर दी.

सेंट किट्स एवं नेविस को 21 रन की जरूरत थी, तभी फेबियन एलन (20 रन) आउट हो गये. मगर इसके बाद डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी. डॉमिनिक ड्रेक्स 24 गेंद में 48 रन (तीन चौका, तीन छक्का) बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में सेंट किट्स एवं नेविस को जीत के लिये नौ रन की जरूरत थी, मैच की आखिरी गेंद पर डॉमिनिक ड्रेक्स ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी.

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स को पहली बार खिताब:

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने पहली बार कैरेबियाई प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. सेंट किट्स एवं नेविस की टीम 2017 में उपविजेता रही थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *