Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ind vs Eng: इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर सिमटी, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

1 min read
Eng vs Ind

Eng vs Ind (Photo BCCI)

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ (Eng vs Ind) मजबूत स्थिति में आ गई है. आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन पर ढ़ेर हो गई. भारत को पहली पारी में 195 रन की बड़ी बढ़त मिली. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा 25 रन और चेतेश्वर पुजारा 07 रन पर नाबाद हैं. शुभमन गिल 14 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने. भारत की कुल बढ़त 249 रन की हो गई है.

इससे पहले भारतीय टीम (Eng vs Ind) ने खेल की शुरूआत 296/6 से की. भारत की पूरी टीम 33 रन जोड़कर 329 पर सिमट गई. अक्षर पटेल पांच, इशांत शून्य, कुलदीप शून्य और सिराज ने चार रन की पारी खेली. ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिये मोईन अली ने चार और ओली स्टोन ने तीन विकेट लिये. जैक लीच को दो सफलता मिली.

ड्वेन प्रिटोरियस का कहर, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में हराया

भारत की पारी के जवाब में उतरी इंग्लैंड (Eng vs Ind) की शुरूआत काफी खराब रही. इंग्लैंड ने 39 रन पर चार विकेट गवां दिये. रोरी बर्न्स खाता नहीं खोल सके. डी सिब्ली ने 16 और लॉरेंस ने नौ रन बनाये. कप्तान जो रूट छह रन ही बना सके. अक्षर पटेल नो जो रूट के रूप में पहला टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. बेन स्टोक्स 18 रन और ओली पोप 22 रन बनाकर आउट हुए. बेन फोक्स 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई. आर. अश्विन ने पांच, अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने दो- दो और सिराज ने एक और हासिल किया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *