Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जेम्स विन्स और लुईस ग्रेगरी की पारी से इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप, बेकार गया बाबर आजम का शतक

1 min read
ENG VS PAK

ENG VS PAK (Photo-ICC twitter)

जेम्स विन्स (James Vince) की शतकीय पारी और ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी (Lewis Gregory) की अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने पाकिस्तान (ENG VS PAK) को तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के 158 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 332 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड ने 48 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. जेम्स विन्स (James Vince) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड (ENG VS PAK) ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान (ENG VS PAK) को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के 158 रन (139 गेंद) की पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन बनाये. बाबर आजम ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये.  मो. रिजवान ने 74 रन (58 गेंद) की पारी खेली. इमाम उल हक ने 56 रन बनाये. बाबर आजम और रिजवान के बीच 179 रन की साझेदारी हुई. इंग्लैंड के लिये ब्रायडन कार्स ने पांच विकेट लिये. वहीं साकिब महमूद को तीन सफलता मिली.

IRE VS SA: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में हराकर चौंकाया, एंड्रयू बालबर्नी ने जड़ा शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (ENG VS PAK) ने डेवि़ड मलान (00 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. फिलिप साल्ट 37 और जैक क्राउली 39 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने विकेट गिरने के बाद भी रन रेट को बनाये रखा. टीम ने 23.3 ओवर में 165 रन के स्कोर पर पांच विकेट गवां दिया. मगर इसके बाद जेम्स विन्स और लुईस ग्रेगरी ने 129 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिला दी. जेम्स विन्स ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 95 गेंद में 102 रन (11 चौका) बनाये. वहीं लुईस ग्रेगरी ने 69 गेंद में 77 रन (छह चौका, तीन छक्का) की पारी खेली. ओवरटन 18 रन और ब्रायडन कार्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की टीम ने 48 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. पहला मैच इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे 52 रन से जीत मिली थी. 16 जुलाई से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *