James Anderson ने रचा इतिहास, टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने
1 min read
James anderson (Photo- twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। 600 विकेट लेने वाले एंडरसन (James Anderson) दुनिया के चौथे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज के रूप में 600 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया। एंडरसन ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली का विकेट लेकर अपने 156वें टेस्ट में इस रिकॉर्ड को छूआ। 38 साल के एंडरसन ने साल 2017 में 500 विकेट पूरे किये थे।
6️⃣0️⃣0️⃣
Scorecard/Clips: https://t.co/fL9aifFjyV#ENGvPAK pic.twitter.com/jjNlyM1Ty6
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने टेस्ट मैच में 800 विकेट हासिल किये हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न इस सूची में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 708 विकेट लिया है। वहीं तीसरे नंबर पर भारत के गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। जिनके नाम 619 विकेट हैं।
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया, यह बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन के सौ शतकों का रिकॉर्ड
मुथैया मुरलीधन के नाम 133 टेस्ट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिये थे। भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिये थे।
600 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची:
1. मुथैया मुरलीधरन- श्रीलंका (800 विकेट)
2. शेन वॉर्न- ऑस्ट्रेलिया (708 विकेट)
3. अनिल कुंबले- भारत (619 विकेट)
4. जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड (600 विकेट)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson)के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 29 बार 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वह एक टेस्ट मैच 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 500 से ज्यादा विकेट हैं। ब्रॉड ने हाल ही में 500 विकेट का आंकड़े को पार किया था।