Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने 28 साल की उम्र में संन्यास का किया ऐलान

1 min read
Unmukt chand retirement

Unmukt chand (Photo-Twitter)

भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में संन्यास (Unmukt chand retirement) का ऐलान कर दिया है. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में साल 2012 में भारत ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जानकारी के अनुसार उन्मु्क्त चंद अमेरिका के लिये क्रिकेट खेल सकते हैं.

उन्मुक्त चंद ने ट्विटर पर अपने फैसले (Unmukt chand retirement) की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा…अब उनके जीवन की नई यात्रा शुरू हो रही है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें जिसमें उनके क्रिकेट करियर के स्वर्णिम दिनों की फोटो लगी हुई है. एक समय उनमुक्त चंद को उभरता हुआ स्टार माना जा रहा था, मगर बाद में उनका फॉर्म गिरता चला गया, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय सीनियर टीम के लिये डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका.

18 साल की उम्र में आईपीएल में किया था डेब्यू:

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी (111 रन) खेल कर भारत को खिताब दिलाया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली रणजी टीम में खेलने का मौका मिला. 18 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया. उन्मुक्त ने दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेला, मगर कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके.

लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा है प्रदर्शन:

उन्मुक्त चंद ने 67 फर्स्ट क्लास मैच में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाये हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट  120 मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए. 77 टी-20 मैचों में 22.35 की औसत से 1565 रन बनाये हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *