Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की होगी वापसी, तीन टीमों के बीच खेला जायेगा मैच, एबी डिविलियर्स करेंगे कप्तानी

1 min read
South africa new format cricket

South Africa new format cricket

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 27 जून को क्रिकेट की वापसी हो रही है। खेल का फॉर्मेट भी पूरी तरह अलग होगा। इस फॉर्मेट को थ्री टीम क्रिकेट (3TC) नाम दिया गया है । सेंचुरियन (Centurion) में खेले जाने वाले इस मैच का नियम पूरी तरह अलग होगा । यह मैच आम मैच की तरह नहीं होगा और इसके नियम अलग होंगे, यह मैच दो नहीं बल्कि तीन टीमों के बीच खेला जाएगा।

थ्री टीम क्रिकेट (3TC) में तीन टीमें हिस्सा लेगीं, इसे सोलिडेरिटी कप नाम दिया गया है । इन टीमों की जिम्मेवारी कगिसो रवाडा (Kagiso Rabada), क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के हाथों में होगी जबकि टीम में आठ खिलाड़ी ही होंगे। डिविलियर्स की काफी दिन बाद क्रिकेट मैदान में इंट्री होगी।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। कगिसो रवाडा (Kagiso Rabada) केजी किंगफिसर टीम( KG’s Kingfishers), डि कॉक (Quinton de Kock) क्वीनी काइट्स (Quinny’s Kites) और डिविलियर्स (AB de Villiers) एबी ईग्लस (AB’s Eagles) टीम की कप्तानी करेंगे। यह मैच सेंचुरियन (Centurion) के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर 27 जून को 2.30 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान कोरोना के संक्रमण को लेकर दिशानिर्देश का भी पालन किया जायेगा।

 

केजी किंगफिसर टीम
कगिसो रवाडा (कप्तान), फाफ डू प्लेसिस, क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी, रीजा हैंड्रिक्स, जान्नेमन मलान, हेनारिक क्लॉसेन, ग्लेंटन स्टुअरमैन

क्वीनी काइट्स टीम
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेंबा बावुमा, एनरिक नोर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, बेऊरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लुथो सिपामला

एबी ईग्लस टीम
एबी डी डिविलियर्स (कप्तान), एडन मारकरम, लुंगी एन्गिडी, फेहलुकवायो, रस्सी वैन डेर डसन, जूनियर डाला, कायले वेरीयन्ने, सिसांडा मगाला

पूरी तरह अलग होगा खेल का नियम:
मैच में एक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे, 36 ओवर का मैच होगा, 18 ओवर के बाद ब्रेक होगा ।
खेल के पहले इनिंग का 12 ओवर विभाजित किया जायेगा। पहला छह ओवर पहली टीम खेलेगी जबकि दूसरा छह ओवर अपोजिट टीम खेलेगी।
अगर सात से कम विकेट पहले हाफ में गिर जाते हैं तो बाकी बल्लेबाज उसी तरह दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करेगा. गेंदबाजी करते हुए टीम 12 ओवर के लिए दोनों विरोधी के खिलाफ नई गेंद का इस्तेमाल करेंगे।
सातवां विकेट गिरने के बाद अंतिम बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा और रन बनायेगा।
एक गेंदबाज को अधिकतम तीन ओवर गेंदबाजी की इजाजत होगी ।
ज्यादा रन बनाने वाली टीम को गोल्ड, दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को सिल्वर और आखिरी नंबर पर आने वाली टीम को ब्राउंज मिलेगा। अगर दो टीमों के बीच टाई होता है तो सुपरओवर खेला जाएगा. अगर तीनों टीमों के बीच टाई होता है तीनों को गोल्ड दिया जाएगा ।