Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

क्रिकेटर मो. सिराज के पिता का निधन, इस वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे तेज गेंदबाज

1 min read
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj (Photo- twitter)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. सिराज (Mohammad Siraj) के पिता का निधन हो गया है. मो. सिराज (Mohammad Siraj) के पिता मो. गौस (Mohammad Gaus) फेफड़े की बीमारी से परेशान थे. 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मो. सिराज (Mohammad Siraj) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. पृथकवास के नियमों के कारण मो. सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पायेंगे. मो. सिराज की सफलता में उनके पिता की बड़ी भूमिका रही है.

Image

ICC One Day Ranking: बल्लेबाजों में विराट कोहली टॉप पर कायम, इस खिलाड़ी की TOP-10 में इंट्री

मो. सिराज (Mohammad Siraj) के पिता ने अभाव के बावजूद बेटे को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा और उसे पूरा कराया. सिराज के पिता मो. गौस (Mohammad Gaus) हैदराबाद में ऑटो चलाते थे. ऑटो चलाने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे को काफी सपोर्ट किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिराज के पिता के निधन पर दुख जताया है. आरसीबी ने ट्वीट किया…मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया. पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है. मियां, मजबूत बने रहिए.

Image

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया का ऐलान, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को जगह

मो. सिराज (Mohammad Siraj) ने इस साल आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कोरोना की वजह से पृथकवास में है. पृथकवास में होने की वजह से मो. सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *